भास्कर न्यूज. karda
निकटवर्ती सरनाऊ में गुरु जंभेश्वर भगवान का विशाल मेला भरा गया। जिसमें विश्नोई समाज के सैकड़ों महिलाओं एवं पुरुषों ने भाग लिया। सात दिवसीय हरिकथा के समापन पर आयोजित मेले की पूर्व संध्या पर कलाकारों द्वारा साखि व भजनों की प्रस्तुतियां दी गई। मेले को लेकर मंगलवार सवेरे 120 शब्दों से यज्ञ कर पाहल किया गया। विश्नोई समाज के लोगों ने पाहल लेकर बुराइयों को त्यागने व हरे वृक्ष नहीं काटने का संकल्प लिया। इस मौके आयोजित धर्मसभा में लोगो को संबोधित करते हुए पूर्व प्रधान सुखराम विश्नोई ने समाज के विकास में सहभागिता निभाने का आह्वान किया। पूर्व आईजी उम्मेदाराम विश्नोई ने समाज के लोगों से समाज में फैली कुरीतियों को जड़ से उखाड़ फेंकने का आह्वान किया। आचार्य गोवर्धनराम शिक्षा शास्त्री ने संस्कारित समाज स्थापना की बात कही। इस मौके भामाशाह मोहन कुमार ने युवाओं को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढऩे एवं उच्च शैक्षिक संस्थानों की स्थापना पर जोर दिया। जन जागरण मंच सांचौर के अध्यक्ष सुरजनराम साहू ने समाज सुधार के लिए गठित कमेटियों के कार्यों को सुचारू बनाने की अपील की। इस दौरान प्रसादी का वितरण भगवानाराम एवं मंच संचालन हीरालाल विश्नोई ने किया। इस अवसर पर भींयाराम, जगरामाराम, चिमाराम खिलेरी, भागीरथराम मांजू, रतनलाल मांजु, अमलुराम डारा, पूर्व सरपंच वरिंगाराम, भाकचंदराम गोदारा, धोलाराम डारा और रामकिशन खिलेरी सहित बड़ी संख्या में विश्नोई समाज के लोग मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें