बुधवार, 31 अगस्त 2011

आरएएस मे विश्नोई की 63वीं रैंक

  1. bhaskar news. karda
राजस्थान लोकसेवा आयोग द्वारा आयोजित राजस्थान प्रशासनिक सेवा परीक्षा 2010 में
sanchore उपखण्ड क्षेत्र के सांकड़ गांव के प्रकाश विश्नोई पुत्र भीखाराम विश्नोई का प्रथम प्रयास में 63वीं रेंक में चयन होने पर परिवार व मित्रजनों ने खुशी जाहिर की। इस दौरान विश्नोई के परिजनों व मित्रगण ने उन्हे बधाई देकर मुंह मीठा करवाया। विश्नोई वर्तमान में राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय सिवाड़ा में अध्यापक पद पर कार्यरत हैं। विश्नोई के पिता पेशे से टैक्सी ड्राईवर हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें