करड़ा. . .. निकटवर्ती
भाटीप गांव में मंगलवार को जंभेश्वर भगवान की साथरी निर्माण के लिए स्वामी
भागीरथदास आचार्य के सानिध्य में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भूमि पूजन किया गया। इस
अवसर पर विश्रोई समुदाय के लोगों
ने मंदिर निर्माण के लिए समाज बंधुओं से सहयोग की बात कही। स्वामी भागीरथदास
आचार्य ने समाज बंधुओं से समाज विकास में योगदान देने व नशा त्यागने की बात कही।
इस अवसर पर लोगों को गुरुमंत्र से अभिमंत्रित पाहल देकर नशा नहीं करने का संकल्प
दिलाया।
भाटीप गांव में जंभेश्वर साथरी के लिए भूमि पूजन करते संत व समाजबंधु।
भाटीप गांव में जंभेश्वर साथरी के लिए भूमि पूजन करते संत व समाजबंधु।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें