भास्कर न्यूज़। करड़ा
निकटवर्ती कोटड़ा गांव में विश्नोई समाज के आराध्य देव गुरु जंभेश्वर भगवान मंदिर में जांभाणी हरिकथा का आयोजन 27 अप्रैल से 3 मई तक होगा। इस दौरान कथा वाचन भीमगुड़ा हरिद्वार के संत स्वामी राजेंद्रानंद महाराज करेंगे। कथा वाचन प्रतिदिन दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक किया जाएगा। कथा संयोजक भंवरलाल गोदारा व फगलूराम खिचड़ ने बताया कि हरि कथा को लेकर तैयारियां जोर शोर से चल रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें