भास्कर न्यूज & karda
सांकड़ गांव में जंभेश्वर उद्यान एवं जीवदया के तत्वावधान में पर्यावरण एवं विश्नोई धर्म प्रवर्तक जम्भेश्वर भगवान की बाललीला का मंचन किया गया। बालाजी विश्नोई सेवा संस्थान के रामरतन विश्नोई एंड पार्टी के नन्हे मुन्ने 86 कलाकारों ने जम्भेश्वर भगवान की बाललीला के साथ जिसमें पिता लोहवटजी एवं माता हांसादेवी के पुत्र रत्न, वात्सलय प्रेम, धेनू चराई, हरि कांकेड़ी विश्राम,बाल साथियों के साथ चमत्कारिक दृश्य, धर्म स्थापना सहित विभिन्न बाललीलाओं का मंचन किया गया। इसमें विक्रम संवत 1508 का जीवंत चित्रण कर देर रात तक झूमने पर मजबूर कर दिया।
जांभोजी द्वारा बताए 29 नियमों पर चलकर पर्यावरण चेतना, नशावृति को त्यागना, हरे वृक्षों की रक्षा करने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर संस्थान अध्यक्ष मुकनाराम, प्रवीण खिलेरी, भींयाराम लोल, सांवताराम सारण सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें