मंगलवार, 1 जून 2010

पुर में जांभाणी हरिकथा आज से

भास्कर न्यूज़.करड़ा
पुर ग्राम पंचायत के राजीवनगर में विराट जांभाणी हरिकथा का आयोजन १ से ७ जून तक होगा। आयोजन समिति के अनुसार राजीवनगर स्थित श्री गुरु जंभेश्वर मंदिर प्रांगण में हरिद्वार उत्तराखंड के महंत राजेन्द्रानंद महाराज १ से ७ जून तक प्रतिदिन १२ से ४ बजे तक जांभाणी हरिकथा का वाचन करेंगे। इस मौके ७ जून को यज्ञ, पाहल एवं धार्मिक सम्मेलन आयोजित होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें