भास्कर न्यूज़.करड़ा
देश की रक्षार्थ अपने प्राणों की आहुति देने वाले सांचौर के पहले सपूत शहीद सुखराम की चौदहवीं पुण्यतिथि पर रविवार को निकटवर्ती दाता गांव में उनके स्मारक पर श्रद्धांजलि देकर उनकी शहादत को याद किया। जानकारी के मुताबिक गुजरात की सीमा के निकट बसे गांव नेनोल में 1974 में जन्मे सुखराम विश्नोई जम्मू कश्मीर में सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक की सुरक्षा गार्ड में सम्मिलित थे। 1996 के लोकसभा चुनाव के दौरान महानिदेशक कुपवाड़ा जिले के ऊधमपुर में बल की चौकियों के निरीक्षण के लिए गए तब मकान में छिपे उग्रवादियों ने उन पर हमला बोल दिया। चौकन्ने सुरक्षा गार्ड सुखराम ने वीरता का परिचय देते हुए 30 उग्रवादियों को मार गिराया। मुकाबला करते हुए विश्नोई के छीने में गोली लगने से शहीद हो गए।
रविवार को उनकी १४वीं पुण्यतिथि पर दाता स्थित शहीद स्मारक पर आयोजित हुए श्रद्धांजलि समारोह में दिन के 11 बजे उपखंड अधिकारी छगनलाल गोयल, सांचौर प्रधान डॉ शमशेर अली, पूर्व प्रधान सुखराम विश्नोई, सहित शहीद सुखराम के पिता सरूपाराम व माता अणसीदेवी सहित आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में आए लोगों ने शहीद स्मारक पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उनकी शहादत को नमन किया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें