भास्कर न्यूज& karda
जम्भेश्वर मंदिर वाडाभाडवी में आयोजित सात दिवसीय मेले का समापन शुक्रवार को कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष डा. समरजीतसिंह के मुख्य आतिथ्य, पूर्व प्रधान देराम विश्नोई की अध्यक्षता और युवा कांग्रेस जिला महासचिव गंगाराम खिचड़, पुनासा सरंपच ठाकराराम जांणी व गोभक्त विरमाराम विश्नोई के विशिष्ट आतिथ्य में हुआ।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष डा. समरजीतसिंह ने धर्म के साथ शिक्षा की आवश्यकता पर जोर दिया। पूर्व प्रधान देराम विश्नोई ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बालिका शिक्षा पर जोर दिया। गंगाराम खिचड़ ने समाज में व्याप्त कुरीतियों को मिटाने और संस्कारवान शिक्षा के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों में सफलता हासिल करने की बात कही। आचार्य भागीरथदास महाराज ने भगवान जंभेश्वर के 29 नियमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही इन नियमों की पालना कर समाज का नाम रोशन करने की बात कही।
इससे पूूर्व गुरुवार रात्रि को मंदिर प्रांगण में भजन संध्या का आयोजन हुआ। जिसमें गायक कलाकार कृष्ण खिचड़ व चेतनप्रकाश महाराज द्वारा प्रस्तुत भजन ठूमक-ठूमक ने गुरु जंभेश्वर पधारिया, जंभेश्वर भगवान म्हने दर्शन दीजो और चेत सके तो चते मानवी अंत समय में पछतावेला समते अन्य भजनों की प्रस्तुतियां देकर श्रोताओं को देर रात तक झूमने को मजबूर कर दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें