गुरुवार, 19 अप्रैल 2012

खेजड़ी की कटाई पर विश्नोई समाज ने जताया रोष

भास्कर न्यूज -!-  करड़ा 
निकटवर्ती वाडाभाडवी व पुनासा में पिछले कुछ दिनों से खेजड़ी के पेड़ों की कटाई का मामला सामने आया है। जिसके बाद विश्नोई समाज ने आक्रोश जताया है। विश्नोई समाज की बैठक बुधवार को जंभेश्वर मंदिर वाडाभाडवी में हुई। जिसमें पुनासा सरपंच ठाकराराम विश्नोई ने बताया कि करीब एक माह से पुनासा व वाडाभाडवी में खेजड़ी के पेड़ों को काटकर बेचा जा रहा है। इस संबंध में जिला प्रशासन व पुलिस को भी अवगत करवा दिया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। किसान नेता रामकिशन विश्नोई ने बताया कि खेजड़ी के पेड़ की रक्षा के लिए विश्नोई समाज के 365 लोगों ने जान दे दी थी। इसलिए खेजड़ी के पेड़ का विशेष महत्व है। इसके बावजूद कुछ लोगों द्वारा खेतों में खड़े हरे पेड़ों को काटकर बेचा जा रहा है। जिसको लेकर समाज में भारी आक्रोश है। श्याम खिलेरी ने बताया कि इस मामले में प्रशासन की ओर से प्रभावी कदम नहीं उठाए गए तो समाज द्वारा जिलेभर में धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें