रविवार, 15 अप्रैल 2012

जांभाणी हरिकथा

जंभेश्वर मंदिर वाडाभाडवी में रविवार से सात दिवसीय जांभाणी हरिकथा का आयोजन होगा। जिसमें स्वामी भागीरथदास शास्त्री की ओर से हरिकथा का वाचन किया जाएगा। इस अवसर पर स्वामी माधवाचार्य, कालूराम और चैनप्रकाश सहित बड़ी संख्या में विश्नोई समाज के लोग भाग लेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें