bhaskar news.karda
निकटवर्ती कोटड़ा निवासीसुनिल विश्नोई का भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयन हुआ है। शुक्रवार को सिविल सेवा परीक्षा 2008 के विशेष परीक्षा परिणाम में कोटड़ा निवासी सुनिल विश्नोई का भारतीय प्रशासनिक सेवा में 9वीं रैंक पर चयन हुआ। न्यायालय के आदेश पर यूपीएससी ने 87 अभ्यर्थियों की सूची जारी की है।
विश्नोई की प्राथमिक शिक्षा कोटड़ा में हुई है। विश्नोई के पिता मोहब्बाराम किसान है। गांव में ही खेती का कार्य करते है। बीएससी के बाद इतिहास में एमए करने वाले विश्नोई का दूसरे प्रयास में चयन हुआ है। इनके बड़े भाई भागीरथ विश्नोई सोजत एसडीएम व किशनलाल विश्नोई जोधपुर में थानाधिकारी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें