सोमवार, 29 मार्च 2010

पानी के लिए छोड़ा खाना


भास्कर न्यूज.KARDA
SANCHORE क्षेत्र में पेयजल संकट के समाधान को लेकर सांचौर के जलदाय विभाग में जनप्रतिनिधियों का अनशन तीसरे दिन भी जारी रहा। शनिवार से ११ लोगों के ओर भूख हड़ताल पर बैठने से कुल १७ लोग भूख हड़ताल व अन्य लोग धरने पर बैठे हं।
गर्मी की दस्तक के साथ ही उपखंड क्षेत्र में सरकारी जलापूर्ति नहीं होने, जलदाय विभाग में कार्यरत अधिकारियों द्वारा फिल्ड में कार्य नहीं करने, गर्मी को देखते हुए अधिक्षण अभियंता द्वारा सांचौर क्षेत्र में पेयजल व्यवस्थ के लिए बजट आंवटन करने में अनदेखी करने को लेकर बड़ी संख्या में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने अधिकारियों के विरूद्ध बेमियादी भूख हड़ताल प्रारम्भ की है। शनिवार को प्रशासन की ओर से अनशनकारियों की सुध लेने किसी के नहीं पहुंचने से अनशनकारियों में भारी रोष है।
शनिवार को धरने में चितलवाना उपप्रधान लक्ष्मीचंद गांधी, सांचौर उपप्रधान दरगाराम देवासी, जिला परिषद् सदस्य आम्बालाल पुरोहित, चितलवाना सरपंच हीराराम घांची, रघुवीरसिंह चितलवाना, खेमसिंह राठौड़ चितलवाना, काछेला के पूर्व सरपंच भाखराराम, आकोली के पूर्व सरपंच रामगोपाल विश्रोई, मार्केटिंग चेयरमेन मनोज सारण, किसान नेता भाखराराम सारण, धमाणा के पूर्व सरपंच जालाराम, पंचायत समिति सदस्य भेराराम खिलेरी, प्रहलाद कोली सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
>इनका कहना<
सांचौर में लडख़ड़ाई पेयजल व्यवस्था को सुधारने के लिए सांचौर खंड में नर्मदा जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियंता को नियुक्त कर दिया है। विभाग में पहले से ही कार्यरत अधिशाषी अभियंता को व्यवस्था सुधारने के लिए वित्तिय स्वीकृति की छूट दे दी गई है। सभी अधिकारियों को फिल्ड में मुस्तैदी से कार्य कर पेयजल व्यवस्था सुचारू करने के निर्देश दे दिये गये हैं। उम्मीद है कि आगामी तीन-चार दिनों में व्यवस्था दुरूस्त हो जाएगी।
-महेश करल, अधीक्षण अभियंता, जलदाय विभाग, जालोर
अनशनकारियों की हालत बिगड़ी
पानी की मांग को लेकर भूखहड़ताल पर बैठे छह जनप्रतिनिधियों का शनिवार को मेडिकल चैकअप किया गया, जिसमें वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुखराम विश्रोई, सांचौर प्रधान डॉ शमशेर अली व कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष बाबुलाल गोदारा की तबीयत में गिरावट दर्ज की गई। जलदाय विभाग में लू व धुप में बैठे अनशनकारियों की हालत और बिगडऩे की आशंका जताई जा रही है।
११ जने और भूख हड़ताल पर
शुक्रवार से भूख हड़ताल पर बैठे सुखराम विश्रोई, सांचौर प्रधान डॉ शमशेर अली, मार्केटिंग डारेक्टर पीराराम देवासी, जाखल सरपंच रामावतार मांजू, कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष बाबुलाल गोदारा व मोतीलाल ढाका के समर्थन में शनिवार को पंचायत समिति सदस्य दिनेश पुरोहित धुड़वा, हरिकिशन साहू सिवाड़ा, दूठवा सरपंच हिन्दुसिंह, खेजडिय़ाली के पूर्व सरपंच जाकब खां, युवक कांग्रेस नगर अध्यक्ष अर्जुन देवासी, ब्लॉक महामंत्री मोहम्मद शाहिद, युवक कांग्रेस जिला सचिव दिनेश वैष्णव, पंचायत समिति सदस्य प्रहलादराम कोली, पूर्व नगर अध्यक्ष शंकरलाल खत्री, किशनलाल लोल बावरला व वरधाराम पुरोहित अचलपुर भूख हड़ताल पर बैठ गये।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें